उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आईपीएल यूनिट तितावी शुगर कॉम्पलैक्स मेंगन्ना पेराई सत्र 2024-25 के शुभारंभ पर विधि विधान सेयज्ञ एवं हवन पूजन कराया गया। इस अवसर पर शुगर मिल के इकाई प्रमुख लोकेश कुमार व अन्य पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के किसानों नेकेन कैरियर मेंगन्नेडालकर मिल का शुभारंभ कराया। इकाई प्रमुख लोकेश कुमार ने बताया कि मिल 4 नवम्बर से चलाया जाएगा तथा किसानों सेआग्रह हैकि वेसाफ सुथरा गन्ना मिल मेंलेकर आयें।
एक करोड़ 65 लाख क्विंटल गन्ने पराई का लक्ष्य
आईपीएल शुगर मिल के महाप्रबंधक जीएम लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष का किसानों का मिल के द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। इस वर्ष एक करोड़ 65 लाख क्विंटल गन्ने पराई का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष भी लक्ष्य के अनुरूप ही गन्ना पेराई किया गया था। बता दें गन्ने का पेराई सत्र 4 नवंबर से शुरू कर देगा। सभी ग्रामों में गन्ना सेंटर बना दिए गए है।
इस खास मौके पर कर्मवीर सिंह महबंधक गन्ना, सुरेंद्रपाल सिंह अरविंद कुमार, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार बालियान, वे तेजवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
संवाददाता : समीर कुमार