गाजियाबाद : कोर्ट में जिला जज से बदसलूकी, सुनवाई के दौरान वकीलों ने फेंकी कुर्सियां, लाठीचार्ज कर पुलिस ने खदेड़ा

गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला जज की कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई के दौरान जज और वकीलों में झड़प हो गई। जिसके बाद वकीलों ने हंगामा कर जज के उपर कुर्सियां फेंक दी। जज ने फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, सूचना यह है कि जजों ने भी बदसलूकी के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।

 

कोर्ट रूम करीब 30 मिनट तक हंगामा चला।

 

पूरा मामला जिला जज कोर्ट का है। यहां पर एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। इसमें कइयों को चोट भी आई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget