बुलंदशहर : खाद्य विभाग की टीम ने दुकान पर मारा छापा, एक्सपायर्ड पैकेज्ड फूड हुआ बरामद

दीपावली का त्योहार शुरु होने ही वाला है। जिसके चलते बाजारों में भारी छूट पर सामान बिकना शुरू हो जाएगा। लेकिन खरीदारी करने के दौरान जरा सतर्क रहें। कहीं ऐसा न हो कि डिस्काउंट के चक्कर में आप नकली या एक्सपायरी सामान खरीद ले आएं। दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मामन रोड पर स्थित एक मेघा शोरूम में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी और नियर एक्सपायरी का काफी सामान मिला है। जिसमें चाय ,बॉर्नविटा, कॉन्फ्लेक्स आदि अन्य सामान है।

 

दीपावली के इस मौके पर मिठाई, नकली दूध, नकली मावा, और पनीर पर भी छापेमारी चल रही है, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप अपनी रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान की गुणवत्ता पर ध्यान दें। खाद्य विभाग की टीम ने एक्सपायरी डेट के सामान पर सैंपलिंग और सील करने की कार्रवाई की।

 

खाद आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि यहां पर काफी मात्रा में नियर एक्सपायरी और एक्सपायरी डेट के सामान मिले हैं। हम इन्हें सील कर रहे हैं ताकि बाजार में यह सामान बिक न सके।

Web sitesi için Hava Tahmini widget