नोएडा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने दीपावली पर्व को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। इस दौरान अलग-अलग टीमों ने जगह-जगह पर जाकर छापेमारी करते हुए मक्खी-मच्छर पड़े हुए छेना रसगुल्ला बरामद किया है।
आपको बता दें कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा गढ़ी चौखंडी सेक्टर 68 नोएडा स्थित खाटू श्याम मिष्ठान भंडार की निर्माण शाला पर छापा मार कर 200 किलोग्राम प्रदूषित मक्खी-मच्छर पड़े हुए छेना रसगुल्ला बरामद किया। दोनों का 01-01 नमूना लिए जाने के बाद अवशेष छेना और रसगुल्ला को नष्ट करा दिया गया।
इसी टीम ने सेक्टर-27 नोएडा स्थित अग्रवाल बीकानेरी स्वीट्स से काजू की बर्फी का एक नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह और अमर बहादुर सरोज की टीम ने ग्राम पतवारी सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मिठाई महल स्वीट शॉप की निर्माण शाला पर खोया और छेना-रसगुल्ला का 01-01 नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 55 किलोग्राम प्रदूषित मिठाई नष्ट करा दी गई।