उत्तर प्रदेश : SP के एक्शन से विभाग में हड़कंप, दारोगा को सिपाही तो इंस्पेक्टर को बनाया SI

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिले के जरवल रोड थाने के थानाध्यक्ष विनोद राव और चौकी इंचार्ज असलम को उनके पदों से रिवर्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष विनोद राव को उनके पद से हटाकर दरोगा बना दिया गया, वहीं चौकी इंचार्ज असलम को सिपाही के पद पर वापस भेजा गया।

 

जानें क्यों की गई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला जनवरी माह का है, जब जरवल कस्बे में एक अपराधी ने कुछ लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद राव और चौकी इंचार्ज असलम की भूमिका संदेहास्पद पाई गई। दोनों पुलिस अधिकारियों के संदिग्ध आचरण की वजह से फरवरी माह में इन्हें निलंबित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दोनों पर विभागीय जांच शुरू कराई, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें उनके पूर्व पदों पर वापस भेजने का निर्णय लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विनोद राव को इंस्पेक्टर पद से हटाकर दरोगा बना दिया, जबकि चौकी इंचार्ज असलम को सिपाही के पद पर रिवर्ट किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget