BRICS समिट 2024 का आयोजन रूस के कजान में हो रहा है। इसमें 4 नए देशों को जोड़ने के अलावा 13 पार्टनर देश भी जोड़े गए हैं। जिसमें अल्जीरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान को मिलाकर 7 मुस्लिम बहुल देश हैं। लेकिन इसमें पाकिस्तान को जगह नहीं दी गई है। जिससे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। हालाकि, पाकिस्तान ने BRICS देशों में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन उसे पार्टनर देशों में भी जगह नहीं मिल पाई। बता दें पार्टनर देश BRICS के औपचारिक सदस्य नहीं होते लेकिन संगठन की प्लानिंग का हिस्सा जरुर होते है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार 30 से ज्यादा देशों ने BRICS की मेंबरशिप के लिए आवेदन किया था। बीते दिन बुधवार को BRICS समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि अब नए देशों को शामिल किए जाने से पहले ये ध्यान रखा जाएगा कि इससे संगठन की कार्य क्षमता पर कोई असर न पड़े। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आज होने वाली BRICS प्लस की मीटिंग में भारत की तरफ से हिस्सा ले सकते है। इस मीटिंग में कुल 28 देश और 5 अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे मीटिंग के बाद BRICS देशों का साझा बयान यानी कजान डिक्लेरेशन जारी किया जाएगा।