ग्रेटर नोएडा : मंदिर की मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जमकर हुआ हंगामा

ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर में रखी मूर्ति को खंडित कर दिया। जिसके बाद खंडित मूर्तियों को देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। खंडित मूर्तियों को विसर्जित करके नई मूर्तियां को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया।

 

दरअसल, जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में बीते दिन रविवार रात को गांव के मंदिर पर किसी असामाजिक तत्व ने मंदिर में लगी हुई मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। किसी व्यक्ति के द्वारा यह काम उस समय किया गया, जब मंदिर के पुजारी कहीं बाहर गए हुए थे। लेकिन जब पुजारी वापस मंदिर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्तियां खंडित हुई पड़ी है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।

 

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रात में थाना जारचा के ग्राम छोलस में स्थित मंदिर के परिसर के पुजारी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि वो बाहर गए थे, जब रात में वापस लौट कर आये तो मंदिर परिसर में मूर्ति खंडित मिली। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget