उत्तर प्रदेश : बनियान और नेकर में सुनवाई करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से एक पुलिस चौकी पर दो पुलिसकर्मियों ने सैंडो बनियान और हाफ-नेकर पहनकर ही जनसुनवाई कर रहे है। पुलिस चौकी में एक महिला भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची है। दोनों पुलिसकर्मी शिकायत लेकर आए लोगों से बात कर रहे है। पुलिस अधिकारियों ने भी इस मामले के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कराई जा रही है।

 

दरअसल, हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र की अगसौली पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मी पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनने के लिए हाफ-नेकर और बनियान में ही पुलिस चौकी कार्यालय परिसर में आ गए। बनियान और हाफ निक्कर में ही कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्या सुनने लगे। वहीं उसी समय पर महिलाएं भी मौजूद थी। लेकिन इन दोनों बेशर्म पुलिस कर्मियों को महिलाओ को देखकर भी वर्दी पहनने की जहमत नहीं उठाई।

 

वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन इस तरह बिना वर्दी पहने जनता के बीच बैठकर उनकी समस्या सुनना कितना सही है या कितना गलत इस बात आंकलन तो पुलिस अधिकारी ही करेंगे।

 

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। अब इसकी जांच क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ को सौंप दी गई है और मामले की जांच कराई जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget