गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। यति नरसिंहानंद ने 29 तारीख को धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसको लेकर ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि कई अन्य राज्यों में भी जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ था। उसके बाद अनिल यादव ने भी बयान बाजी की थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा लिखा था।
दरअसल, अनिल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा था कि परिवार को पुलिस एक सप्ताह से परेशान कर रही है और कोर्ट में खुद को पेश कर दिया। गाजियाबाद के थाना वेव सिटी में 4 अक्टूबर को हल्का 01 बीट प्रभारी डासना सब इंस्पेक्टर भानु प्रकाश ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि अनिल यादव समेत 3 यति संतों ने आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बयान को लेकर BNS की धारा 302 और 351(2) में मुकदमा दर्ज किया गया था।
अनिल यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पुलिस एक सप्ताह से उसके परिवार को परेशान कर रही है और इसको लेकर वह सरेंडर करने जा रहा है। अनिल यादव ने गाजियाबाद कोर्ट के रूम नंबर 38 में सरेंडर कर दिया है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है। यह देखना होगा कि अनिल यादव को बेल मिलती है या फिर जेल भेजा जाता है।