हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने बाईपास के निर्माणाधीन सेतुओ का मौके पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण

हमीरपुर जिले में आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने हमीरपुर बाईपास के निर्माणाधीन सेतुओं का मौके पर जाकर विभिन्न साइटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बेतवा नदी पर बन रहे सेतु का निरीक्षण किया जहां पर पिलर्स के काम पूर्ण हो चुके थे तथा पाथवे व स्लैब का निर्माण कार्य होना शेष था। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सेतु निगम के कास्टिंग यार्ड का निरीक्षण किया यहां पर सेतुओं के निर्माण में प्रयुक्त किया जा रहे सामग्री की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा जरूरी निर्देश दिए।

 

 

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रोहान नाला पुल एवं यमुना नदी पर बन रहे सेतु तथा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए गए रोड निर्माण का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए इसमें किसी भी तरह के लापरवाही न बरती जाए । उन्होंने कहा कि आईआईटी आदि के माध्यम से नियमित रूप से थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण प्रोजेक्ट का लेआउट /मैप आदि का भी अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था कर सभी कंपोनेंट में एक साथ कार्य किए जाएं ताकि निर्धारित समय से कार्य पूर्ण हो सके। ज्ञात हो कि हमीरपुर बाईपास प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 6 सेतुओं का निर्माण किया जाना है। इस निर्माणाधीन पुल व सम्पूर्ण मार्ग की लागत 132.57 करोड़ है, इसकी कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है।

 

 

इस मौके पर सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंता एवं कार्य संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget