फरीदाबाद : Spiritual Eloquence प्रतियोगिता का हुआ सम्पन्न, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थापित ध्यान-कक्ष यानि समभाव समदृष्टि के स्कूल द्वारा आयोजित Spiritual Eloquence नामक प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों व तीन केंद्र शासित प्रदेशों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाले, समभाव समदृष्टि के स्कूल के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि आधुनिक युग में भटकती हुई बाल-युवा पीढ़ी को सद्‌मार्ग पर लाने हेतु Spiritual Eloquence जिसके तहत्‌ व्यापक स्तर पर आत्मिक ज्ञान के प्रसार द्वारा, विषय-विकृतियों का अंत करने का व सद्‌गुणों का विकास करने पर बल दिया गया, आने वाले समय में युग परिवर्तन के निमित्त किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा।

 

 

सतयुग दर्शन ट्रस्ट के फरीदाबाद, सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सजन ने कहा कि जो भी इस आध्यात्मिक क्रांति के तहत्‌ स्वयं में भाव स्वाभाविक परिवर्तन ला कर दिखाएगा वह ही अपने जीवन काल में मानवता के उच्च आदर्शों को ध्यान में रख कर, उनके अनुसार स्वयं को मर्यादित ढंग से ढालने का निषंग प्रयास कर पाएगा व अपने साथ-साथ वैश्विक स्तर पर समाज के सदस्य को नैतिक बनाने में सफल हो सकेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget