कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां घाटमपुर में मुस्कान धर्म काटा संचालक ने जाजपुर चौकी इंचार्ज पर 40 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज ने उसके दो भाइयों को घाटमपुर थाने में बैठा रखा है। पीड़ित का कहना है कि वह कल कानपुर कमिश्नर ऑफिस जाकर मामले की शिकायत करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जाम लगने की शिकायत पर जाजपुर चौकी इंचार्ज गए थे। रुपए मांगने का आरोप निराधार है।
एसीपी को दिए प्रार्थना पत्र में क्या बताया ?
घाटमपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी तबरेज मोहम्मद ने घाटमपुर एसीपी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भोगनीपुर-चौडगरा रोड पर मुस्कान धर्म कांटा स्थित हैं। आरोप है कि उनके धर्म कांटा पर बीते तीन दिनों से जाजपुर चौकी इंचार्ज रजनीश यादव अपने साथी सिपाहियों के साथ आकर चालीस हजार रुपए की मांग की।
मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि बीते दो दिन पहले कानपुर देहात के रहने वाले मुकेश ने शिकायत की थी, कि वह अपनी गाड़ी ईको से घाटमपुर आ रहे थे। तभी मुस्कान धर्म कांटा के पास अड़ा तिरछा गाड़ियां खड़ी थी। जिससे उन्हें निकलने में परेशानी हुई है।