बलिया : अमृत महोत्सव के तहत बलिया रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण की खुली पोल, मुख्य गेट के ऊपर बना ध्वस्त

अमृत महोत्सव के तहत एयरपोर्ट के तर्ज पर करोड़ो रूपये की लागत से बन रहे बलिया रेलवे स्टेशन से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद यात्रियों के सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल अचानक रेलवे प्लेटफार्म पर जाने वाले मुख्य गेट के ऊपर बना गुम्मद आज अचानक ध्वस्त हो गया है। जिसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद रेलवे कर्मचारियों के द्वारा गुम्मद के ध्वस्त हिस्से को छुपाने का प्रयास भी शुरू हो चुका है। आप को बताते चले कि बलिया का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है जिसकी पहल पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा किया गया था। स्टेशन के गुंबद की तस्वीर वायरल होने के बाद अब यात्रियों के सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सीधे तौर पर कहा जाए तो तस्वीर वायरल होने के बाद रेलवे स्टेशन के सुंदरी कारण में भ्रष्टाचार की पोल खोल गया है।

 

रिपोर्ट : सत्येन्द्र सिंह

Web sitesi için Hava Tahmini widget