भिलाई : निगम कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर बंधवा तालाब की सफाई की गई सफाई

नगर पालिक निगम कमिश्नर डी एस राजपूत द्वारा एक दिवस पूर्व दिये गये निर्देशानुसार निगम कर्मियों द्वारा सामूहिक श्रमदान करते हुए बंधवा तालाब भिलाई-03 की सफाई की गयी। इस कार्य में निगम स्वास्थ्य सफाई विभाग की पूरी टीम के अलावा निगम के अन्य सभी विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। सुबह 7.30 बजे से ही सबने मिलकर तालाब में पड़ी लकडी-कचरा एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ निकालकर तालाब के पानी को कचरा मुक्त करने कार्य किया गया।

 

यहां उल्लेखनीय है कि तालाब हमारे आसपास के वातावरण में बहुत अहम है और इसका हमारे दैनिक जीवन से सीधे सरोकार है। वर्षा के जल को संचय करने का तालाब सबसे अच्छा साधन है। ऐसे में तालाबों का संरक्षण करना बेहद आवश्यक है। इसके अलावा यह और भी महत्वपूर्ण है कि हम इस प्रकार की जागरूकता को समाज में प्रसारित करें कि कहीं भी कोई भी तालाबों में अनुपयोगी सामग्री ना डालें। जिससे तालाबों के जल को दूषित होने से बचाया जा सके।

 

 

 

गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के बडे और छोटे तालाबों को साफ करने की कार्यवाही की जाती है। आज के तालाब सफाई अभियन में निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने श्रमदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget