भिलाई : टी आई और प्रवर्तन विभाग ने आवासों का किया निरीक्षण, अवैध कब्जे के विरुद्ध कार्यवाही की तैयारी

आज एनफोर्समेंट, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र तथा नेवई पुलिस थाना के टी आई श्री आनंद शुक्ला तथा पुलिस विभाग द्वारा रिसाली सेक्टर तथा मरोदा सेक्टर मै बी एस पी क्वार्टर के अवैध कब्जों का निरीक्षण किया। रिसाली सेक्टर तथा मरोदा सेक्टर मै एनफोर्समेंट विभाग द्वारा टी आई श्री आनंद शुक्ला से मिलकर दलालों द्वारा बी एस पी आवासों में ताला तोड़कर किए जा रहे कब्जे, दलालों द्वारा छात्रों, अपराधियो इत्यादि से पैसे लेकर किराया में चलाया जाता है ।एनफोर्समेंट टीम द्वारा आवास खाली करवाकर ताला लगाकर रखरखाव कार्यालय को हैंड ओवर किया जाता है, किंतु दलालों द्वारा बी एस पी आवासों का ताला तोड़कर ,अपना आवास बताकर लोगो को किराया में देकर अवैध रूप से वसूली किया जाता है ।कई बार समझाइश देने, कार्यवाही के बावजूद दलालों द्वारा बी एस पी आवासों का ताला रात में तोड़ दिया जा रहा है।इस संबंध मै विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलकर वैधानिक कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया।

 

 

दलालों द्वारा छात्रों, बाहरी तत्वों इत्यादि से पैसे लेकर किराया में चलाया जाता है ।एनफोर्समेंट टीम द्वारा आवास खाली करवाकर ताला लगाकर रखरखाव कार्यालय को हैंड ओवर किया जाता है, किंतु दलालों द्वारा अपना आवास बताकर लोगो को किराया में देकर अवैध रूप से वसूली किया जाता है ।कई बार समझाइश देने, कार्यवाही के बावजूद दलालों द्वारा बी एस पी आवासों का ताला रात में तोड़ दिया जा रहा है।इस संबंध मै विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलकर वैधानिक कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया।

 

 

पुलिस प्रशासन द्वारा निरीक्षण से भू माफिया , दलालों और अवैध कब्जेधारियो में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।बी एस पी और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेधारियो, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।आज टी आई नेवई थाना आनंद शुक्ला, नेवई पुलिस बल, बी एस पी प्रवर्तन विभाग के अधिकारी, इंस्पेक्टर, तथा स्टाफ द्वारा रिसाली सेक्टर तथा मरोदा सेक्टर मै निरीक्षण किया गया तथा पुलिस द्वारा दलालों, भू माफियाओं और अवैध काब्जेधारिओ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु नेवई थाने में तलब किया गया है, बाकी सेक्टर्स में भी इसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget