उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय कलौली जार, प्राथमिक विद्यालय पौथिया, जूनियर हाइस्कूल पौथिया, प्राथमिक विद्यालय उजनेड़ी और कंपोजिट विद्यालय ललपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विद्यालयों में केवल एक ही शिक्षक मिले और जूनियर हाइस्कूल पौथिया में एक अनुदेशक मिलीं।
जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्र ने इसको लेकर सवाल किया तो बताया गया कि आज स्त्रियों से संबंधित कोई त्योहार होने के कारण अध्यापिकाएं अवकाश पर हैं। प्राथमिक विद्यालय कलौली जार में तो मात्र 05- 06 बच्चे ही मिले। शेष विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक थी। एम डी एम सभी जगह बन रहा है। बच्चों से संवाद करके गुणवत्ता को भी परखा। विशेष रूप से जू0 हा0 में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में अभी बहुत ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। शेष सुविधाएं सभी विद्यालयों में पाई गईं।