हमीरपुर : जलजमाव व कीचड़ से परेशान जनता, अधिकारी के निरीक्षण के बाद महज कुछ ही घटों में हुई सफाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जब ग्राउंड पर देखते हैं हकीकत कुछ और ही बया करती है। कही सड़कों के किनारे व आसपास जलजमाव हुआ नजर आता है तो कही कीचड़। यहां तक की कही-कही तो सड़कों में गड्ढों के कारण लोग सड़कों पर ठीक तरह से चल भी नहीं पाते है। ताजा मामला हमीरपुर जिले का है, जहां जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अलकछवा ग्रामपंचायत विकास खण्ड गोहाण्ड का निरीक्षण किया गया तो पता चला वार्ड संख्या 06 में सी सी रोड पर जलजमाव युक्त कीचड़ फैला हुआ है। जहां चलना वेहद दुर्गम था।

 

 

हैरानी की बात ये है कि अभी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के 24 घंटे भी नहीं हुए कि यहां सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया। उत्तरदायी व्यक्तियों को इसी तरह स्वसंज्ञान लेते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। जिसके बाद अब जनता को विश्वास है कि आगामी संचारी रोग अभियान के दौरान इससे भी बढ़िया सफाई का कार्य, छिड़काव और फॉगिंग का कार्य ग्रामपंचायतों में देखने को मिलेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget