नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने एक फॉर्म हाउस में बिना परमिशन के शराब पार्टी में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने की है। इस दौरान इनके कब्जे से शराब भी बरामद की गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा के एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 135 में स्थित ग्रीन ब्यूटी फॉर्म हाउस में शराब पार्टी की जा रही है, जहां पर अवैध शराब का इस्तेमाल हो रहा है और इस शराब पार्टी के लिए किसी भी तरह का लाइसेंस आबकारी विभाग की तरफ से नहीं लिया गया है। सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग और नोएडा एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाई और तत्काल प्रभाव से फॉर्म हाउस पर जाकर छापेमारी कर दी। जैसे ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहां पर भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ लिया।
इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास के 36 केन और चार बोतल व्हिस्की भी बरामद की। शराब पार्टी कर रहे ज्यादातर लोग दिल्ली के थे। फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।