मिल गई कलेजे को ठंडक… अब तो अखिलेश यादव खुश होगे ना… क्योंकि ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया… ऐसा कहना है सुल्तानपुर डकैती कांड में मारे गए दूसरे आरोपी अनुज सिंह के पिता का… अनुज पर एक लाख का इनाम घोषित था.. जिसे यूपीएसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर में मार गिराया… दरअसल.. सुलतानपुर में आभूषण कारोबारी के यहां.. लूट के मामले में पुलिस ने… 5 सितंबर को कोतवाली देहाती इलाके में.. मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था… आरोपी की जाति यादव होने के कारण सपा मुखिया अखिलेश यादव.. गुस्से से तिल मिला गए और अपने वोट बैक को मजबूत करने के लिए.. योगी सरकार पर जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाने लगे… योगी सरकार के नीचा दिखाने के लिए अखिलेश इस कदर गिर गए की उन्होंने.. सपा का प्रतिनिधिमंडल ही मंगेश के घर भेज दिया और मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज मंगेश के घर पहुंची तो… उसकी तस्वीर पर माल्यापर्ण करती नजर आई… सपा का प्रतिनिधिमंडल घर भेजरकर भी अखिलेश का मन नहीं भरा तो वो स्वय भी.. मंगेश के घरवालों से मिले.. और मुलाकात के अगले ही दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर… योगी सरकार के साथ-साथ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर दिए.. लेकिन मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत होने लगी तो.. डीजीपी प्रशांत कुमार को सफाई देने खुद सामने आया पड़ा और उन्होंने.. प्रेस कॉफ्रेंस अखिलेश के सारे सवालों के जवाब दे दाले… लेकिन यूपी कि सियसत में महाभारत जाति को लेकर हो रही है… समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है..