उत्तर प्रदेश : एनकाउंटर में मारा गया दो सिपाहियों का कातिल जाहिद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर शराब तस्कर को मुठभेड़ मार गिराया है। जिस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया बदमाश जाहिद उर्फ सोनू शराब तस्कर था। जो दो आरपीएफ जवानों की हत्या में वांछित था।

 

पुलिस और बदमाश जाहिद की मुठभेड़ जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया-दिलदारनगर रोड पर हुई। जाहिद उर्फ सोनू बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ का रहने वाला था। जो शातिर बदमाश था और उस पर किडनैप, मारपीट, शराब तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज थे. उसके खिलाफ बिहार के पटना, फुलवारी शरीफ, गहमर और दानापुर थानों में भी कई केस दर्ज थे। यह 20 अगस्त की रात ट्रेन में शराब की तस्करी करते समय आरपीएफ की दो जवानों की हत्या की वारदात का मुख्य सरगना भी था।

 

काफी दिनों से पुलिस की टीम जाहिद की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस की टीम को सूचना मिली कि बदमाश जाहिद दिलदारनगर गहमर रेल लाइन के किनारे शराब तस्करी के लिए खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी। बदमाश जाहिद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जाहिद पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जाहिद की जब तलाशी की तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget