हमीरपुर : जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज मंगलवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी,ब्लड बैंक, सर्जरी ओपीडी, लैब पैथोलॉजी, नेत्र ओपीडी ,ईएनटी ओपीडी, पैथोलॉजी ,इंजेक्शन कक्ष,बेबी वार्ड,एनआरसी,डायलिसिस कक्ष,एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कक्ष,दंत रोग ओपीडी ,ब्लड बैंक ,एसएनसीयू वार्ड अंतः रोगी वार्ड ,ड्यूटी कक्ष सहित अन्य कक्षो / वार्डों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से हालचाल लिया तथा अस्पतालों द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं यथा डॉक्टरों द्वारा समय से देखने/ इलाज, दवाएं, जांच करने, अस्पताल में दिए जा रहे नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया।

 

 

जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की। कहा कि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। मरीज को अनावश्यक इंतजार ना करना पड़े इसके लिए रोस्टर से सभी की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि डाक्टर व अन्य स्टाफ मरीजों से अच्छा व्यवहार करें।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था और बेहतर की जाए तथा अस्पताल परिसर में यहां वहां पानी आदि नहीं फैलना चाहिए। डस्टबिन आदि की भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के शौचालयो की साफ सफाई का भी अवलोकन किया तथा टूटे-फूटे दरवाजे दुरुस्त करने व अस्पताल के विभिन्न स्थलों का अच्छे ढंग से मेंटिनेंस कराने के निर्देश दिए। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न ग्रुपों के ब्लड की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा जरूरतमंदों को समय से ब्लड उपलब्ध कराया जाए।

 

बुजुर्गों व मोतियाबिंद से पीड़ित अन्य लोगों की सुविधाओं के लिए अक्टूबर से नेत्र जांच कैंप लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड को शीघ्र चालू किया जाए । बंद पड़ी लिफ्ट को दुरुस्त कर उसे संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीज को दिए जा रहे बेसिक ट्रीटमेंट की गाइडलाइन बना कर उसके अनुसार कार्य किया जाए। आउटसोर्सिंग कर्मियों की उपस्थिति को और व्यवस्थित किया जाय। एनआरसी /पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में एडमिट कराया जाए तथा एनिमिक/ खून की कमी से जूझ रहे बच्चों को चिन्हित कर उनका ट्रीटमेंट किया जाए। कहा कि रिक्त पदों पर मैनपॉवर भरने की कार्यवाही की जाए।

 

जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा न लिखी जाए।

इस दौरान सीएमओ डॉ गीतम सिंह, सीएमएस पुरुष व महिला अस्पताल, अस्पताल के अन्य डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget