भिलाई : सेठ वीरा सिंह मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल धनवंतरी सम्मान 2024 से सम्मानित फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हाथों एसबीएस हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने ग्रहण किया सम्मान

वीरा सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए धनवंतरी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है यह सम्मान अस्पताल द्वारा भिलाई और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को किफायती दरों एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 

इस प्रतिष्ठित सम्मान को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हाथों श्री वीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने प्राप्त किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि ” यह सम्मान हमारे अस्पताल के डॉक्टरों की निरंतर कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, हम सभी रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है और इस सम्मान से हमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।”

 

बता दें कि धनवंतरी सम्मान 2024 स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन संस्थानो और व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट योगदान दिया है और जिनके प्रयासों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिली है। स्व वीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने अपने उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं और सस्ती चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में एक नए मानदंड स्थापित किया है।

 

अस्पताल की टीम सभी मरीजों के लिए उन्नत तकनीक और मानवीय दृष्टिकोण के साथ इलाज प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है इस सम्मान से प्रेरित होकर अस्पताल और भी उत्कृष्ट सेवाओं की दिशा में काम करने का संकल्प लेता है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एसबीएस(सरदार वीरा सिंह) मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल महज 3 साल में ही अलग पहचान बना चुका है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज सेवा में हमेशा आगे रहे स्वर्गीय सरदार वीरा सिंह का सपना था कि वे एक ऐसा अस्पताल बनाएं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों को कम दामों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके ताकि कोई भी गरीब परिवार इलाज के लिए कर्ज में न डूबे। स्वर्गीय वीरा सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह स्वर्गीय वीरा सिंह द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अपने पिताजी के सपनों को पूरा करने उनकी स्मृति में ही पावर हाउस मार्केट रोड के किनारे चेरिटेबल अस्पताल शुरू किया।

 

20 बिस्तर से शुरू हुए इस अस्पताल में जहां शहर के अन्य अस्पतालों के मुकाबले काफी कम कीमत, कम दामों में इलाज व दवाइयां मुहैया कराई जाती है, वहीं आयुष्मान कार्ड के जरिए अधिकांश लोगों का फ्री में भी इलाज किया जाता है। इतना ही नहीं आपातकालीन सुविधा के साथ 24 घंटे फ्री एंबुलेंस सुविधा भी है ताकि मरीज को किसी भी वक्त अस्पताल लाया जा सके अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर समय-समय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं इस अस्पताल में डायलिसिस की भी विशेष सुविधा दी गई है ताकि मरीजों को महंगे अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू का मानना है की बीमारी ऐसी है कि परिजन कर्जा लेकर भी अपना, अपनों का इलाज कराते हैं लेकिन उनकी कोशिश है कि उनके अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों के सामने यह स्थिति ना आए। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कई ऐसे अवसर भी आते हैं जब मरीज एवं उनके परिजनों के पास ईलाज के फीस तक पैसा नहीं होते ऐसे मरीजों को लौटाने के बजाय अस्पताल मैनेजमेंट द्वारा उनका फ्री में ही इलाज किया जाता है। यहां तक की अस्पताल में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात का भोजन तक निशुल्क दिया जाता है। ताकि वह टेंशन फ्री होकर अपने मरीज का इलाज आसानी से कर सके।

16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark