उत्तर प्रदेश : कार में शराब के पैग, ढाबे पर मुफ्त में चिकन मांगते बनी दारोगा की ‘रील’ तो SSP ने किया सस्पेंड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। जिसमें शराब के नशे में धुत एक दारोगा अपने साथी के साथ कार से एक ढाबे पर पहुंचता है और मुफ्त में चिकन अपनी कार तक पहुंचाने का आदेश देता है। वहीं, रुपए मांगने पर दारोगा ढाबा मालिक से गाली-गलौज करने लगता है, जिसका ढाबा मालिक और कर्मचारी विरोध करते हैं तो दारोगा उन्हें जेल में डालने की धमकी देने लगता है। लेकिन जब कर्मचारियों ने नशेड़ी दारोगा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो दारोगा के तेवर नरम पड़ गए और वह भागकर कार के भीतर बैठ गया।

 

वहीं दूसरी तरफ वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने दारोगा प्रभाकांत साहू को सस्पेंड कर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी।

 

इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह की मानें तो वायरल वीडियो में उल्दन थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर प्रभाकांत साहू अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। लोग उनपर आरोप लगा है, जिसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget