नोएडा में थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 5 मोबाइल फोन, 2300 रुपए नकद, देसी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किए है। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों ने कई जिलों में लूट की दर्जनों वारदातें करना कबूल किया है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दरअसल, सेक्टर-58 थाना पुलिस सेक्टर 62 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर कुछ बदमाश आते दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दो बदमाश के पैर में गोली लगी जो घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। जबकि तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है।
पुलिस की मानें तो बदमाशों की पहचान सालिक उर्फ सादिक ग्राम पबला थाना इंचौली जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष (घायल), दीपक निवासी ग्राम खिलवई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष (घायल) और शनि पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम खिलवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बरामद मोबाइल फोन में से एक मोबाइल फोन व 2300 रुपये इनके द्वारा मंगलवार रात में बड़े डी पार्क व अन्य मोबाइल छोटे डी पार्क व अन्य क्षेत्रों से लूटे गये थे। ये बदमाश पहले भी मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद से लूट व चोरी में जेल जा चुके जा चुके है। आरोपियों ने दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है।