उत्तर प्रदेश शासन ने 17 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जारी सूची के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अनिल यादव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। अपर पुलिस उपायुक्त साद मिया खान को पदोन्नत कर गौतमबुद्ध नगर में ही पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त के पद पर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप मीना का तबादला कर उन्हें एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है। चतुर्थ बटालियन पीएसी प्रयागराज में तैनात सेनानायक प्रताप गोपेंद्र यादव को पीटीसी मुरादाबाद की कमान सौंपी गई है।
प्रताप गोपेंद्र इससे पहले भी पीटीसी में अपर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। एसपी रेलवे गोरखपुर रहे अवधेश सिंह को एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस आरती सिंह को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर और आईपीएस अंकिता शर्मा को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है। सूरज कुमार राय बने पुलिस उपायुक्त आगरा वहीं आईपीएस चंद्रकांत मीना को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएस सूरज कुमार राय को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा और आईपीएस सैयद अली अब्बास को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा बनाया गया है।
आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य को सेनानायक चतुर्थ बटालियन पीएसी प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बरेली रहे राहुल भाठी को सेनानायक यूपीएसएसएफ लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस अभिषेक भारती को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, आईपीएस संदीप कुमार मीना को एसपी रेलवे गोरखपुर और आईपीएस संतोष कुमार मीना को सेनानायक द्वितीय बटालियन पीएसी सीतापुर बनाया गया है। आईपीएस ओम प्रकाश यादव को एसपी पीटीसी सीतापुर और आईपीएस दयाराम को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है।