उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रेलवे स्टेशन के सामने खसरा नंबर 930 निष्क्रांत संपत्ति घोषित होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई लेकर जाने के संबंध में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन एक विज्ञापन इस आशय के साथ प्रेषित कर रहा है कि ज्ञापन में की गई मांगों पर संज्ञा लेकर अधिकारी महोदय को निर्देश देकर कार्रवाई करने के सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की मांग है कि मुजफ्फरनगर मेजर अधिकारी मोदी द्वारा गठित कमेटी ने जांच को प्राप्त खसरा नंबर 930 को निष्क्रांत संपत्ति सरकारी संपत्ति घोषित होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए निष्कलां संपत्ति खसरा नंबर 930 पर आवेग कब्जे धरो को भूमाफिया घोषित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की जाए क्योंकि लोक अधिनियम 1984 के तहत अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई अमल में लाए जानी चाहिए।
निष्क्रांत संपत्ति खसरा नंबर 930 पर क से अब तक का हर्जाना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा कराया जाए विक्रांत संपत्ति खसरा नंबर 930 पर षड्यंत्र के तहत कब्जा कर स्टेट बैंक आफ इंडिया अंसारी रोड मुजफ्फरनगर पर खाता खुलवाकर नवीन निर्माण के नाम पर जो फंडिंग ली गई है। खाते को सीज कर खातेदारों से पैसा वसूल किया जाए जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर सरकार अपनी संपत्ति पर कब्जा नहीं ले सकती तो आम नागरिक की संपत्ति पर होने वाले कब्जे को कैसे मुक्त कर सकती है।
अतः राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन आपसे अनुरोध करता है कि संगठन द्वारा की गई मांगों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर को निर्देश देकर तत्काल कार्रवाई करने का कष्ट करें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय अरोरा ,सरिता, शर्मा अरोरा, परवीन जैन, संजीव शर्मा, प्रमोद उपाध्याय नवीन त्यागी, संदीप कौशिक, सुंदर सैनी, अमरीश शर्मा ,मनोज शर्मा ,संजय ठाकुर, सीमा ठाकुर, संजय मलिक, संजय गोस्वामी, सुनील शर्मा, राजकुमार गर्ग, प्रदीप कुमार, सोनू महेश्वरी, सभी माननीय गण लोगों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया ज्ञापन।