हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सीएसआर योजना के तहत शनिवार को केसीसी अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ विकास खुराना, डॉ. किशन लाल थे, जबकि अध्यक्षता केसीसी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार ने की।
मुख्य अतिथि श्री कुमार ने शिविर का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीकुमार ने कहा कि सबसे बड़ी निरोगी काया होती है। धन चला जाए तो कुछ फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर स्वास्थ्य खराब हो जाए, तो जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। आज के समय में बदलती जीवन शैली के कारण बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। वही नियमित योग करके भी शरीर को स्वस्थ बनाया जा सकता है। योग के रूप में भारत ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है और अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्ति भी दिलाई है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को योग कर अपने खानपान को बेहतर बनाना चाहिए। बुरी आदतों को त्याग कर शरीर में होने वाली बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
शिविर आयोजक मुन्ना लाल जैदिया ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन होने से आमजन को बेहतर सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकती है तथा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर प्रत्येक आदमी बीमारियों के प्रति सर्तक रह सकता है।
शिविर के दौरान डॉ. आनंद कुमार, डॉ. रेखा चौहान, डॉ. विकास खुराना, डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ. किशन लाल, डॉ. दीपिका खुराना, डॉ. राकेश कुमार ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान डॉक्टरों ने शिविर में आए 545 मरीजों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी।
इस मौके पर केटीएस महामंत्री बिडदू राम सैनी, एसके पुरोहित, के सिम्हाचलम, विपिन शर्मा, दिनेश ग्रोवर, यूबी भट्ट, वनेंदू भंडारी, रिचा भटनागर, यशोराज मीणा, सीके ज्योतिष, महेंद्र सेन, बाबूलाल सैनी, पार्वती देवी, ओम प्रकाश, सुभे लमोरिया आदि मौजूद थे।