उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर अखिलेश यादव के आरोपों के जवाब में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अब पुलिस ऐसे मामलों में अपराधियों से आधार कार्ड मांगे और कहे की देखें कि तुम किस बिरादरी के हो तब गोली चलाएंगे। पुलिस अपनी रक्षा के लिए फूल बरसाएगी या गोली चलाएगी। जब कोई यादव मरता है तभी अखिलेश यादव की आवाज निकलती है। लेकिन जो 20 प्रतिशत मुसलमान उनको वोट देता है और वह मरता है तब यह अखिलेश चुप्पी साध लेते हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती है कि मुसलमान कटे या मरे वह हमारा वोट बैंक है, उससे कोई मतलब नहीं है। 69000 शिक्षक भर्ती में सरकार कोर्ट के फैसले के साथ है औऱ काम हो रहा है, उस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात हो चुकी है।
जाति की राजनीति तेज
ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट की सुरक्षा को लेकर जाति की राजनीति तेज हो गई है। संविधान और बुलडोजर न जाति पहचानता है न ही धर्म पहचानता है। अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर कहा था कि अंबेडकर पार्क को शौचालय बना देंगे लेकिन नहीं बना पाए क्योंकि यह झूठ बोलने वाले लोग है।