नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस की ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौराम पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुए जबकि दूसरे को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों ही बदमाश गुलेल से कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखा लैपटॉप और अन्य सामान चोरी किया करते थे।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दरअसल, पुलिस सेक्टर-34 कट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो व्यक्ति एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने इन दोनों को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया। इस पर मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण दोनों व्यक्ति गिर गए। पुलिस ने दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा। बदमाशों ने बैग से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक बदमाश सुमित बेनीवाल पुत्र सोहनलाल बेनीवाल निवासी बागपत पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने कांबिंग करने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे की पहचान शुभम पुत्र वीरपाल निवासी दिल्ली हुई।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी के 4 लैपटॉप बरामद किया गया।