उत्तर प्रदेश : रामा मेडिकल कालेज प्रबंधन से विवाद के बाद अभिषेक वर्मा पर कार्रवाई, आगरा में बने एसपी रेलवे

उत्तर प्रदेश शासन ने 2016 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा को आगरा में एसपी रेलवे के पद पर तैनाती दे दी है। अभिषेक वर्मा मौजूदा समय में डीजीपी मुख्यालय से अटैच थे। अभिषेक वर्मा को 17 जुलाई को हापुड़ से हटा दिया गया था। मामला एक मेडिकल कालेज में पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा था।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हापुड़ के रामा मेडिकल कालेज में इलाज करा रही एक महिला के परिजनों ने 112 पर शिकायत की थी कि उसकी मां को बंधक बना लिया गया है। मेडिकल कालेज उन्हें डिस्चार्ज नहीं कर रहा है। इस पर 112 की पीआरवी पहुंची, जिससे स्थानीय डाक्टरों व स्टाफ ने बदसलूकी की। फिर चौकी इंचार्ज और इंस्पेक्टर से भी बदतमीजी की शिकायत के बाद कई थानों की फोर्स सीधे रामा मेडिकल कालेज पहुंच गई थी, जिसके बाद कालेज के मालिक ने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की। शिकायत के बाद तत्काल कई अफसरों को हापुड़ से स्थानांतरित कर दिया गया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget