ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के रन्हेरा गांव में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जा रही पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर तीन भाई आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रन्हेरा निवासी अनिल कुमार ने कई साल पहले अपनी पुश्तैनी जमीन गांव के एक व्यक्ति को बेच दी थी और खुर्जा में रहने लगे थे। एयरपोर्ट के दूसरे चरण में रन्हेरा गांव को विस्थापित किया जाना है, जिसके तहत विस्थापित परिवारों को टाउनशिप में मकान दिए जाएंगे और प्रभावित व्यक्तियों को नौकरी के बदले पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसी सिलसिले में अनिल तीन दिन पहले गांव आया था और अपने चचेरे भाई अवधेश और कुशल से पुश्तैनी मकान में अपने 90 गज के हिस्से की मांग करने लगा। लेकिन जब अनिल पुरानी संपत्ति विवाद की तारीख पर कचहरी गया और बाद में गांव लौटकर आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई अवधेश के सिर पर घर में रखे फावड़े से हमला कर दिया गया। इस हमले में अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने के प्रयास में कुशल और कुछ महिलाओं को भी चोटें आईं।
इस मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।