संयुक्त निदेशक अभियोजन अशोक कुमार शुक्ल द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन दिपेश जुनेजा लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन द्वारा पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते हुये कहा गया है कि आप द्वारा टॉप 10 व माफिया से सम्बन्धित अपराधों में उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षा के अनुरूप अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथासम्भव अधिक से अधिक मामलों में सजा करायी गयी तथा विभिन्न माध्यमों से उसका सम्यक् प्रचार-प्रसार किया गया जिससे समाज में पुलिस विभाग, अभियोजन विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन की छवि उज्ज्वल हुई एवं भयमुक्त समाज के निर्माण में आपके द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि आप द्वारा 1 जुलाई 2024 से लागू तीन नये आपराधिक कानून का जनसामान्य में प्रचार-प्रसार पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ किया गया।
अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद के पुलिस कर्मियों को नये कानून के समुचित एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान कराया गया, साथ ही नवीन विधि के अन्तर्गत अभियोजन साक्षियों की गवाही हेतु रिमोटप्वाइंट की स्थापना तथा आधुनिक सदर मालखाने के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भूमि चिन्हित कराये जाने के सतत प्रयास किये गये। उक्त कार्य में सहयोग एवं परिश्रम की सराहना करते हुये गौरवमय, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।