देश : ‘बातचीत का समय खत्म…’ जयशंकर की दो टूक से कांपा पाकिस्तान ?

पाकिस्तान आगामी 15 और 16 अक्टूबर को.. शंघाई सहयोग संगठन SCO सम्मेलन करने जा रहा है…. इस्लामाबाद में आयोजित इस सम्मेलन में पाकिस्तान की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होने का न्योता भेजा है.. लेकिन दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है… एस. जयशंकर ने दो टूक कहा है कि.. पाकिस्तान से बातचीत का युग अब समाप्त हो चुका है… राजधानी दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बयान देते हुए कहा है कि.. हर चीज का कोई ना कोई अंजाम होता है… जहां तक ​​​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है.. तो अब वहां धारा 370 खत्म हो गई है… मुद्दा खत्म हो चुका है… अब हमें पाकिस्तान के साथ किसी रिश्ते पर क्यों विचार करना चाहिए… विदेश मंत्री से जब पूछा गया कि क्या भारत.. पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकता है… इसके जवाब में जयशंकर ने कहा.. मैं जो कहना चाहता हूं.. वह साफ है… हम निष्क्रिय नहीं हैं… पाकिस्तान के साथ चाहे घटनाएं सकारात्मक दिशा लें या नकारात्मक.. हम हर हाल में जवाब देने के लिए तैयार हैं… आपको बता दें कि.. इससे पहले भी विदेश मंत्री ने मई में CII की एक बैठक में कहा था कि..

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget