बॉलीवुड : तेलंगाना में बैन होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ?

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। जिसके प्रमोशन के लिए कंगना का इंटरव्यूज का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच तेलंगाना से एक ऐसी खबर सामने आई है जो जो कंगना के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। दरअसल, तेलंगाना सरकार, कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने के बारे में विचार कर रही है।

 

पंजाब में हुआ था विरोध

आपको बता दें कि हाल ही में कंगना की फिल्म का पंजाब में काफी विरोध हुआ था और सिख संगठनों ने इसे बैन करने की मांग उठाई थी। फिल्म के खिलाफ आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दिखाया गया है, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है। अब तेलंगाना के एक सिख संगठन ने फिल्म को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। जिसके बाद सरकार फिल्म को बैन करने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।

 

गौरतलब है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ कंगना इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘सच्चाई दिखाने के मामले में’ उनकी फिल्म की तुलना ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ से की जा सकती है। ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

 

 

 

22 Apr
66°F
23 Apr
73°F
24 Apr
74°F
25 Apr
67°F
26 Apr
73°F
27 Apr
66°F
28 Apr
66°F
22 Apr
66°F
23 Apr
73°F
24 Apr
74°F
25 Apr
67°F
26 Apr
73°F
27 Apr
66°F
28 Apr
66°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark