उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। वीडियो में देखा जा रहा है किस तरह से एक पुलिसकर्मी युवक को डंडे और जूते से पीट रहे है। ये वीडियो सराय अकिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस की मानें तो ये घटना दो साल पुरानी है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि वीडियो वायरल करने वाला युवक पुलिस चौकी से गलत काम करवाने की कोशिश कर रहा था। मामले के जांच सर्किल अफसर को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, मामले में साइबर टीम की जांच के अनुसार, यह वीडियो दो साल पुराना है। जब चौकी में किसी विवाद के चलते युवक की पिटाई की गई थी।
इस मामले में चौकी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी यतेन्द्र सक्सेना है, जो अब करारी थाना क्षेत्र में तैनात है। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है, क्योंकि कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से चौकी पर गलत काम करवाने का दबाव बना रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि साइबर सेल की जांच में वीडियो पुराना पाया गया है। सर्किल अफसर चायल को इसकी जांच सौंपी गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।