नोएडा : पुलिस ने स्टूडेंट्स की रेव पार्टी पकड़ी, बच्चों की हरकतें देख लोग हैरान, नशे का सामान बरामद

रेव पार्टी को लेकर उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार मामला सुपरनोवा सोसाइटी का है। जहां पुलिस ने सोसायटी में रहने वाले निवासियों की शिकायत पर फ्लैट में छापा मारकर युवाओं द्वारा की जा रही रेव पार्टी का खुलासा किया है। इसके कम उम्र के युवा मस्ती कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप मैसेज से पार्टी में एंट्री दी जाती थी। सिंगल और कपल के लिए एंट्री का रेट अलग होता है। आने के बाद ये फुल मस्ती की गारंटी लेते थे। यहां नशे के अलावा अश्लील डांस और गाने चलते थे।

 

मामले में पुलिस का कहना है कि व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए सभी को बुलाया जाता था। एक शख्स के लिए 500 रुपये और कपल के लिए 800 रुपये एंट्री फीस ली गई। पुलिस मैसेज के आधार पर जांच कर रही है कि इसे किसने भेजा।

 

पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और हुक्का भी बरामद किया। पुलिस का कहना है कि पार्टी में शामिल लड़के-लड़कियों से पूछताछ की जा रही है।

25°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark