यूपी के महोबा में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जलील खान से तीन लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। सपा नेता ने कार सवार बदमाशों पर 2.5 किलो सोना देने के एवज में 03 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। मामले से परेशान सपा नेता ने एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
दपअसल, महोबा शहर कोतवाली के मिल्कीपुरा मोहल्ले में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जलील पठान के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आकर हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में रेलवे लाइन की खुदाई के दौरान सोना मिलने का हवाला दिया था। साथ ही परिवारीजनों की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर 2.5 किलो सोना देने के एवज 3 लाख रुपये लिए है । मेने जब इस सोने को सर्राफा व्यापारी को दिखाया तो वह नकली निकला है।
इस घटना को लेकर में बेहद परेशान हो गया हूं जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है।