नोएडा सेक्टर 15-ए पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक शातिर लुटेरा घायल हो गया, वहीं एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान दबोचा गया है। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, लूटे हुए आभूषण, नगदी व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है।
बदमाशों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गोल चक्कर से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर सेक्टर 15ए के पीछे स्थित गंदे नाले की पटरी कट पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तीन व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिए, पुलिस ने चेकिंग करने के लिए रोका तो वो भागने लगे, बदमाश तेजी से मोटर साइकिल चलाते हुए सेक्टर 15ए के पीछे से सेक्टर 16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे तो लगभग 100 मीटर जाकर मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई। बदमाशो ने अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी, कार्रवाई में एक बदमाश शाहरुख, निवासी 27/26 त्रिलोक पूरी थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया। उस बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
मामले में जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया है कि फेस-1 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इन बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज है।