मेरठ : दरोगा पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, शिकायत के बाद SSP ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ​​​मेडिकल थाने में तैनात दरोगा अवधेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। अवधेश पर भ्रष्टाचार के साथ विवेचना में प्रताड़ित करने का आरोप है। जिसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।

 

जानकारी देते हुए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि हाल ही में उनके पास एक शिकायत पहुंची थी। जिसमें बताया गया कि मेडिकल थाने में तैनात दरोगा अवधेश कुमार विवेचना के नाम पर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने प्राथमिक जांच कराई और शनिवार शाम दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

 

50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरोगा पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज कराया जाएगा। शनिवार को एक पीड़ित ने एसएसपी विपिन ताडा को बताया कि मेडिकल थाने में तैनात दारोगा अवधेश सिंह ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की है। उसने एसएसपी को प्रमाण भी दिखाए। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा अवधेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget