महोबा : अघोषित विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने राजमार्ग पर लगाया जाम

महोबा जिले में उमस भरी गर्मी के बीच हो रही घोषित विद्युत कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के नेतृत्व तले दर्जनों ग्रामीणों ने अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। जाम के झाम के चलते हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ो लोग जाम में फंस गए। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया है।

 

दरअसल, कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के पनवाड़ी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण खासे परेशान नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो माह से पनवाड़ी सहित आसपास के गांवों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसके चलते इस समय पड़ रही उमस भरी गर्मी की चपेट में आकर लोग झुलस रहे हैं और रातों को जागने पर मजबूर हो रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर पंकज तिवारी के नेतृत्व में पनवाड़ी कस्बा से निकले झांसी-बिलरायां राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है।

 

जाम में दर्जनों-वाहन फंस गए जिसमें सैकड़ों लोग जाम के जाम में फंस कर परेशान नजर आए। तो वहीं जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष पनवाड़ी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तब जाकर जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि पनवाड़ी सहित आसपास के गॉंवों में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसके कारण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान होने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से अघोषित विद्युत कटौती बंद कराए जाने की मांग की है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget