राजनीति : सांसद बनते ही दिखे कंगना रनौत के तेवर कहा- ‘मुझसे मिलने के लिए साथ लाए आधार कार्ड…’

मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली फिल्म अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि अगर किसी को मुझसे मिलना है तो उसे मंडी लोकसभा क्षेत्र का आधार कार्ड लेकर आना होगा। मुलाकात के दौरान जो भी विषय है उसे लिखकर लाएं। कंगना के इस बयान के वायरल होते दी राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

 

कंगना रनौत ने पीसी करते हुए क्या कहा

मंडी सदर में मेरा ऑफिस है। यह इसका पता है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऐसे में मुलाकात करने वाले लोगों को मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड साथ लाना होगा। साथ ही अपने संसदीय कार्य के लिए जो भी समस्या है उसे लिखकर लाना होगा, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। अगर आप मंडी के हैं तो मंडी सदर स्थित ऑफिस में आइए। अगर आप हिमाचल के हैं तो आपको कुल्लू-मनाली स्थित मेरे घर पर मिलने आइए। मिलकर किसी समस्या को लेकर डिस्कस करते हैं तो इसका समाधान कराना आसान हो जाता है।

 

कंगना ने आगे ये भी कहा कि संसदीय क्षेत्र से जुड़ी कोई ऐसी समस्या जिसका नाता केंद्र से है उसके लिए संपर्क कर सकते हैं। अगर आपको लगता कि राष्ट्रीय हित से जुड़ा कोई मामला है तो हमें बताइए, हम आपकी आवाज हैं और इसे लोकसभा में उठाएंगे।

16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark