बलिया : बहन की डोली उठने से पहले उठ गई भाई की अर्थी

खबर है बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मैरिटार सिधौली मौजे से जहां एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसने सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें बहन की डोली उठने से पहले ही 25 वर्षीय भाई की अर्थी उठ गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय अभिषेक पासवान पुत्र छोटक पासवान निवासी मैरिटार सिधौली की बेरूवारबारी-बांसडीह मार्ग सिधौली मौजा के समीप पर शौच के लिए घर से निकले थे। तभी बेरूवारबारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले गए। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभिषेक पासवान अपने तीन बहनों में इकलौता भाई था बड़ी बहन सपना की शादी हुसैनाबाद में हुई थी। तथा दूसरी बहन कृतिका की बारात 14 जुलाई दिन रविवार को धराहरा ग्राम सभा से आने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था।मुहूर्त के अनुसारआंगन में मंडप गाड़ने की तैयारी थी। घर पर सारे नाते रिश्तेदार मेहमान आए हुए थे।

 

इसी बीच काल की गाल में अभिषेक समा गया। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया।वही दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तथा मुआवजा के साथ साथ गति अवरोधक बनाने की मांग करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर जाम को समाप्त करवाया तथा आगमन को बहाल कराया। अभिषेक के पिता मजदूरी का काम करते हैं जिसमें अभिषेक ने हाथ बटाता था। वही अभी छोटी बहन आकृति की शादी करनी बाकी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget