गौतमबुद्ध नगर की दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज गुरुवार सुबह आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगभग 40 सवारियों से भरी डबल डेकर बस ओवरटेक के दौरान टकरा गई। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही पलट गई। जबकि बस असंतुलित होकर एक्सप्रेसवे के नीचे जाकर पलट गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में बस में सवार लगभग 13 सवारियों सहित 15 लोग चोटिल हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकालकर ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, इस घटना में दीपक, सुरेंद्र, निक्की, अरुण, रौनक़, कृष्णा, आर्यन, साधना, सीताराम, गजेंद्र और भोला समेत 15 घायल हुए हैं। सभी लोग मजदूरी करने की तलाश में बिहार से दिल्ली के लिए आ रहे थे।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने की वजह से ही बस के ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक के दौरान टक्कर मारी है। सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया है। यहां पर सभी का इलाज चल रहा है। बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को वहां से अलग हटाया। साथ ही पलटी हुई बस को भी अलग किया है।