हाथरस मामले में बोले CM योगी- ‘ ये साजिश जैसा है, लोग मरते गए, सेवादार भाग गए…’

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हादसा साजिश जैसा है। लोग मरते गए। सेवादार वहां से भाग गए। उन्होंने न तो प्रशासन को सूचना दी और न ही मदद की और ली। प्रशासन की टीम जब पहुंची तो सेवादारों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। हमने भी कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए, लेकिन ऐसी चीजें नहीं आईं।

 

CM योगी ने कहा कि जांच के लिए SIT का गठन किया है। हाईकोर्ट के रिटायर जज, पुलिस के सीनियर रिटायर ऑफिसर की टीम भी मामले की जांच करेगी, जो भी दोषी होगा, उसको सजा देंगे।

 

आपको बता दें कि हाथरस हादसे में प्रशासन की पहली रिपोर्ट सामने आई। जिसमें कहा गया है कि हादसा भोले बाबा के चरणों की धूल लेने की वजह से हुआ। बाबा के सेवादारों ने लोगों से धक्का-मुक्की की। इससे भगदड़ मच गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget