उत्तर प्रदेश : PRV को लावारिश छोड़के जाने पर 3 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, शिफ्ट खत्म होने पर किया ये कांड

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पीआरवी को लावारिश छोड़कर जाने पर तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एक-एक वाहन की समीक्षा शुरू कर दी गई है। इससे कि फिर कोई पुलिसकर्मी इस तरह की लापरवाही ना करे।

 

पुलिस ने दी क्या जानकारी ?

मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि बीते मंगलवार को किसी काम से गोल चौराहा की ओर जा रहे थे। मोतीझील मेट्रो स्टेशन के नीचे उन्हें एक पीआरवी की इनोवा खड़ी थी, लेकिन उसमें कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। शक होने पर उन्होंने अपनी गाड़ी भी वहीं रोक दी और पड़ताल की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

 

पीआरवी में तैनात ड्राइवर नवरत्न सिंह, दो हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर और विदोषी कुमार मिश्रा के साथ गाड़ी पर थे। उनका ड्यूटी टाइम समाप्त हो गया था। उन्होंने अपने बाद आने वाली टीम की प्रतीक्षा नहीं की और गाड़ी को लावारिस में छोडक़र चले गए। लापरवाही करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget