राजनीति : MLC और उपचुनाव को लेकर अलर्ट हुई BJP, CM योगी के आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीते दिन शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक लगभग 40 मिनट तक चली। हैरानी की बात ये है कि बैठक में हाल के आम चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई। चुनावी नतीजे की समीक्षा के लिए बीजेपी ने 40 नेताओं का एक टास्क फोर्स बनाया है। आपको बता दें कि यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उप चुनाव हो सकते हैं। जिसमें से 9 विधायक हैं जो अब लोकसभा के सांसद बन गए हैं। कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी को कोर्ट से सजा हो गई है। ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता जा सकती है।

 

बाक़ी 9 सीटों पर उप चुनाव हो सकते हैं, उनमें से 5 सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं। जबकि 3 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर आरएलडी का कब्जा था। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी हर हाल में उप चुनाव में अच्छा प्रर्दशन करना चाहेगी। इसीलिए बैठक में इस पर लंबी चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि अगली बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का पैनल तय हो।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget