झारखंड : पांच महीने बाद रांची जेल से रिहा हुए पूर्व CM हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जिसके बाद आज शुक्रवार को उनकी रिहाई हो गई। बता दें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पांच महीने बाद जेल से रिहाई मिले। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था।

 

दरअसल, 13 जून को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था। जेल से जब हेमंत सोरेन बाहर निकले तो वह अपनी बड़ी दाढ़ी के साथ आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। इस दौरान समर्थक भी पहुंचे हुए थे, जिन्होंने अपने स्वागत वाले नारों से माहौल को किसी विजय उत्सव जैसा बना दिया था। जेल से बाहर आकर हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

4°C
رذاذ
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark