दिल्ली : नितिन गडकरी के शपथ लेने पर विपक्षियों पार्टियों ने क्यों थपथपाई टेबल ?

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज चौहान, मनोहर लाल खट्टर समेत केंद्रीय मंत्रियों ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान विपक्षी पार्टियों का संसद भवन में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इसी बीच जब लोकसभा में आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शपथ लेने के लिए गए तो कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों ने संविधान की प्रति अपने हाथ में लेकर लहराई।

 

इसके बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ ग्रहण के लिए जैसे ही उठे वैसे ही विपक्षी दलों ने नीट-नीट के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शपथ लेने जा रहे थे तब सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी अपने टेबल खूब थपथपाए।

 

आपको बता दें कि आज संसद के पहले दिन विपक्ष ने अपने कड़े तेवर दिखाए हैं। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget