गौतमबुद्ध नगर : राह चलती युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, ऑफिस से लौटते पीछा किया फिर…

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने वाली एक युवती के साथ बाइक सवार 2 युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने किए जाने से हड़कंप मच गया है। छेड़छाड़ का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद नींद से जागी पुलिस अब मामले में कार्रवाई करने में जुटी है। ये मामला जेवर इलाके के दनकौर कस्बे का है। कस्बे की रहने वाली 21 वर्षीय युवती कई वर्ष से दिल्ली मेट्रो में जॉब करती है। आरोप है कि कस्बे के ही दो युवक पिछले काफी दिनों से उसका पीछा कर रहे हैं।

 

पीड़िता की मानें तो 11 जून को उनकी बेटी ड्यूटी करके घर को लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दोनों युवकों ने उसके आगे बाइक लगाकर कमेंट किए। जब बेटी इग्नोर करके जाने लगी तो बाइक मोड़कर दोनों ने उससे छेड़छाड़ की और फरार हो गए। पीड़ित युवती घर पहुंची और पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

इसी बीच आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ करने का 19 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवक पीड़ित युवती से छेड़छाड़ कर रहे हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

 

मामले में कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark