नोएडा सेक्टर 58 स्थित बिशनपुरा गांव में जल संकट होने के चलते ग्रामीणों ने मटका फोड़कर प्राधिकरण के विरोध प्रदर्शन किया। बिशनपुरा निवासी रामकुमार तंवर ने बताया कि बीते दो महीने से गांव में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। अगर कभी पानी आता भी है तो कुछ मिनटों के लिए ही आता है। जिससे गांव के लोगों की पूर्ति भी नहीं हो पाती। इसकी सूचना कई बार नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग को दी गई है। लेकिन अधिकारी अपने ऐसी कमरों से निकलने को तैयार नहीं है। ग्रामीण वासी पानी के चलते बहुत परेशान है। ग्रामीणों के अनुसार, महिलाओं को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
त्रिलोक नागर ने कहा कि बार-बार प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी गांव में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। गांव की सप्लाई रोक कर सेक्टरों में पानी दिया जा रहा है। ग्रामीण से भेद भाव किया जा रहा है। जिसको हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं नोएडा की सोसाइटी में भी लो प्रेशर आने से लोगों को दिक्कत हो रही है।
दूसरी तरफ प्राधिकरण का कहना है पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई की जा रही है।